गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में मछली से लदी पिकअप हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जहां वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं करीब डेढ़ लाख की मछली भी सड़क पर बिखर गई। इस घटना के चलते हाईवे पर घंटों अफरातफरी के साथ यातायात प्रभावित रहा। घटना मरदह थाना क्षेत्र के मलिकनाथपुर गांव के सामने सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर हुई।