शाहजहांपुर। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियां उफान पर हैं, जबकि खन्नौत नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा भैंसरा घाट पर जलस्तर 143.470 मीटर, रामगंगा चौबारी घाट पर 160.650 मीटर और डाबरी घाट पर 136.840 मीटर, तथा गर्रा नदी अजीजगंज पुल पर 148.150 मी