गीदम में बीते दस दिनों से गणेशोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम एव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । शहर के अलग अलग जगहों पर गणेश जी की प्रतिमाए विराजमान रही । जिनमे मुख्य रूप से बाजार पारा, नाका पारा, हारम पारा समेत अनेक सार्वजनिक जगहों एव अलग अलग घरों में गणेशोउत्सव की धूम देखने को मिली । इधर आज शनिवार को अन्नत चतुर्दशी के मौके पर शहर में सुबह से ही गणेश जी की प्रतिमाए