अनाथ बाल की देखरेख संस्थान बाल कुंज के 8 वर्षीय सिदिउ पुरती की मिर्गी बीमारी के कारण इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सिदिउ पुरती का मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शाम को ही मौत हो गई। वह पहले से मिर्गी बीमारी से ग्रस्त था।वह कुमारडूगी का रहने वाला था।