झगड़पुरी चुनपुरी आबाद नगर रोड जर्जर है। 75 वर्षों में सिर्फ वर्ष 1991 में मंडी समिति की और से सड़क का निर्माण कराया गया था।यानी अब तक एक बार ही सड़क बन पाई है। और इसके बाद सड़क को लावारिश छोड़ दिया गया। ऐसी स्थित में सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि वाहन तो छोड़िए यह ग्रामीणों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है।