गुमला जिले में उर्वरक की किल्लत व कालाबाजारी को लेकर झारखंड प्रतिज्ञा महिला एसोसिशन की अध्यक्ष देवकी देवी के नेतृत्व में किसानों ने टावर चौक को जाम कर दिया। जाम से सड़क के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम का नेतृत्व कर रही देवकी देवी ने बताया शहर के कई दुकानों में उर्वरक की कालाबाजारी हो रही है किसानों को 6 से लेकर 700 रुपए तक प्रति बोरा बेचा जा रहा..