ग्राम नौगांव बरोदिया रोड पर कुत्तों ने मृग शाव पर हमला कर दिया। कुत्तों का हमला देख गांव के युवाओं ने मृग शावक को बचाने का प्रयास किया लेकिन कुत्तों के काटने से शवक घायल हो चुका था। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 नंबर को सूचना दी। इसके बाद मौके पर सोमवार करीब 11:00 डायल 112 टीम एवं गौ सेवा समिति सदस्य पहुंच गए। लेकिन तब तक शावक मृत हो चुका था।