माँगरोल उपखण्ड क्षैत्र के ईश्वरपुरा गांव के गोपालपुरा मंडल के योगेंद सुमन के नेतृत्व में पथ संचलन निकाला गया। यह पथ संचलन भीमसिंह चौधरी के खलियान से 5 बजकर 15 मिनट पर शुरु हुआ। गांव की गलियो में डोल बाजे के साथ पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का जगह फूलो से स्वागत किया। पथ संचलन विद्यालय परिषर पहुचकर ध्वज को प्रणाम कर संपन्न किया।