आऊ में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद की सौर ऊर्जा लाइटों को पुनः किया चालू। भाजपा नेता रवि सेन ने बताया ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार कस्बे में सभी सौर ऊर्जा लाइट पड़ी थी बंद, जिससे आमजन को करना पड़ रहा था भारी परेशानियों का सामना। अब लाइटें चालू करने से आमजन ने ली राहत की सांस। ग्रामीणों ने भाजपा नेता रवि सेन सहित मीडिया का जताया आभार।