चित्रकूट सरैया धौउवापुरवा में घर मे दो बच्चों के साथ अकेली महिला को झाड़ू लगते समय,रविवार सुबह 6 बजे जहरीले सर्प ने डस लिया,जब उसे कुछ काटने का अहसास हुआ और महिला जब टॉर्च लेकर दोबारा कमरे पहुचीतो,फिर उसी सर्प ने उसके उसी पैर में दोबारा काट लिया,जब महिला को सर्प काटने की जानकारी हुई तो परिजन व पड़ोसी अस्पताल ले3कर भागे ,तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था।