झुंझुनू हाईवे पर रविवार शाम 4: बजे के आसपास एक ब्लैक कोबरा को रेस्क्यू करने वाला व्यक्ति चर्चा का विषय बन गया मिली जानकारी के अनुसार हाईवे रोड पर ब्लैक कोबरा जा रहा था आने जाने वाले लोगों ने जब उसको देखा तो वहीं पर मौजूद एक व्यक्ति जो कि वर्षों से कोबरा स्नेक का रेस्क्यू करता है एक डब्बा मंगाया और डब्बा मंगा कर ब्लैक कोबरा को डब्बे में बंद कर जंगल में छोडा