सतपुली बाजार से 100 मीटर की दूरी पर बांघाट रोड पर दिन में ही गुलदार की चहल कदमी से आने जाने वाले लोगों में दहशत ,वही सतपुली बाजार में शाम को घूमने वाले तथा आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त सतपुली निवासी विनोद धस्माना राज्य आंदोलनकारी ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग इस रोड पर गस्त करें और पिंजरा लगाएं गुलदार लगातार सतपुली बाजार के आसपास घूम रहे हैं।