लोनार कोतवाली क्षेत्र के दुलारपुर दिगावां गांव निवासी राजकुमार अपनी 32 वर्षीय पत्नी रोशनी को दवा दिलाने के लिए बाइक से अपने 5 साल बेटे आयुष के साथ बावन आ रहे थे उसी दौरान लोनार कोतवाली क्षेत्र के बावन केंद्र के पास स्कूटी सवार ने बाइक में टक्कर मार जिससे बाइक पर सवार रोशनी सिर के बल जा गिरी गंभीर हालत में रोशनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन ले जाया गया।