CM योगी आदित्यनाथ पैडलेगंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचे।जहा साधु संतों ने CM योगी को भगवा पगड़ी पहनाई।उसके बाद उन्होंने म्यान से तलवार निकालकर साधु संतों के साथ फोटो खिचवाई।CM इस गुरुद्वारे में किये गए सुंदरीकरण के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा मैं यहां पहले भी आया था।तब मुझे यहा सुविधाओं का कुछ अभाव लगा।उक्त की जानकारी रविवार दोपहर 1 प्राप्त हुआ