अशोकनगर के बस स्टैंड से एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। यह बाइक बृजभूषण सुमन की थी जिसका नंबर एमपी 67 एमए 5916 है। यह बाइक बजाज कंपनी की नीले रंग की डिस्कबर है। बाइक 18 अगस्त को चोरी हुई थी। जिसका शुक्रवार शाम 6 बजे सीसीटीवी फुटेज सामने गया है।