कुंदरकी क्षेत्र में आगरा हाईवे पर गुरुवार तड़के एक सड़क हादसा हुआ। जैतपुर पट्टी संपर्क मार्ग के पास सुबह करीब 4 बजे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बजरबूट से लदे ट्रक के चालक आदिल की मौके पर ही मौत हो गई। आदिल बदायूं के सहसवान का रहने वाला था। टक्कर में ट्रक का हेल्पर और ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गए।