निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने एक हैबिचुअल क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है। इस पर पहले से 11 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इसके पास से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अविनाश उर्फी रिक्की के रूप में हुई है। यह निहाल विहार इलाके का ही रहने वाला है।