दुर्घटना रुदौली तहसील के ब्लॉक मवई की ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरे मोहलारा गांव की है । गांव निवासी शारदा प्रसाद पाल का कच्चा छप्पर का घर बीती रात हुई तेज बारिश के चलते गिर गया, मलबे में दबकर एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई, मृत भैंस को मिट्टी के मलबे से ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत से निकाला गया । इसकी सूचना पशु चिकित्सालय सहित लेखपाल को दी गई है।