हैदरगढ़ स्थित रईल गांव में गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे पानी भरने गई महिला को नल के हत्थे पर छिपे जहरीले सांप ने डस लिया। रइल गांव निवासी हरिनाम की पत्नी रजकला सुबह पानी भरने गई थी। अंधेरे के कारण उसे नल के हत्थे पर छिपा सांप दिखाई नहीं दिया। जैसे ही उसने नल का हत्था पकड़ा, सांप ने उसकी उंगलियों पर हमला कर दिया। सांप के काटने के बाद रजकला की तबीयत बिगड़ने लगी।