शिवाजी चौक पर इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार शिवाजी चौक के राजा विराजित किए गए हैं। यह आयोजन कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जहां श्रद्धालु पूरे उत्साह और आस्था के साथ गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं। गणेशोत्सव के मौके पर चौक पर भव्य सजावट की गई है और रोजाना सुबह-शाम पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है। जानकारी शनिवार रात 8 बजे के लगभग की है।