जिला अस्पताल में हज जाने वाली ज़ायरीन के लिए मेडिकल फिटनेस की जांच का कैंप 3 दिनों से चल रहा है। इस दौरान कुल 536 मेडिकल फिटनेस फॉर्म भरे गए हैं, जिनमें से 325 फॉर्म जमा किए गए हैं। शनिवार 6:00 बजे यह कैंप ज़ायरीन के हज यात्रा के लिए आवश्यक स्वास्थ्य जांच को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया गया है। 30 तारीख तक यह कैंप और भी आगे लगाया