सुलतानपुर मे 5 सितंबर को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) को लेकर कूरेभार क्षेत्र में तैयारियों का माहौल पूरी तरह से गर्म है। बेलाल जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में त्योहार की रौनक बढ़ गई है और लोग सजावट, खरीददारी और सफाई में जुट गए हैं।बाजारों में दुकानों पर हरे झंडे, रंग-बिरंगी झालरें, धार्मिक स्टीकर, बैनर और अन्य सजावटी सामग्री दिखाई दे रही है।