बरेला के परतला में खेत मे हुई किसान की हत्या का पुलिस ने गुरुवार की शाम 5 बजे खुलासा करते हुए बताया की बीते 4 सितंबर को रविशंकर पटेल की खेत मे लाश मिली थी।पीएम रिपोर्ट में मारपीट और गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई थी।वही पतासाजी करते हुए बरेला क्षेत्र से हत्या में संलिप्त आरोपी प्रवेंद्र,शिवम,अमित को गिरफ्तार किया गया।आरोपी चोरी की नियत से खेत मे गए थे।