सदर थाना क्षेत्र के सुमेरपुर हाईवे स्थित रामासिया के निकट दो युवकों ने एक पिकअप चालक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले गाड़ी रुकवाई और चालक के साथ मारपीट की। इसके बाद लाठी से गाड़ी का आगे का शीशा और साइड खिड़की तोड़ दी। हमले में घायल चालक को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट सदर थाने में दी है।