झारखण्ड सरकार पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव शनिवार को गिरिडीह से बारकट्ठा जाने के क्रम मे बंधन चौक पऱ रुके जहाँ जहाँ उन्होंने जेएमएम कार्यकर्ताओ ने उनका फूल माला देकर स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओ ने महुवाटांड कब्रिस्तान जाने वाली मार्ग, स्पताल रोड से तेलियामारन जाने वाली मार्ग की जर्जर स्तिथि से उन्हें अवगत कराया तथा हर