पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत चोरी के दो मामले में धारा 411 के तहत सुनाई गई सजा। हेमसिंह पुत्र सुरजन सिंह सुनील कुमार पुत्र देशराज निवासीगढ़ आलमपुर हौज थाना सिविल लाइन को न्यायालय द्वारा सजा सुनाते हुए जेल में बिताई अवधि व ₹500 500 रुपए के अर्थ दंड से किया दंडित शुक्रवार देर शाम 7:00 बजे पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त हुई जानकारी।