जिला पदाधिकारी बक्सर डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में शहर में जाम की स्थिति के निराकरण के संबंध में यातायात प्रबंधन की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को की गई. गोलंबर पर जाम की समस्या के संबंध में निराकरण के लिए नाला निर्माण करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया. इसके साथ अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.