बदनावर। पेटलावद रोड स्थित प्राचीन नागेश्वरधाम में अब कुंड में स्नान करने वाली महिलाओ को खुले में कपड़े नही बदलने पड़ेंगे। नगर परिषद की ओर से यहां 15 चेंजिंग रूप स्थापित किए गए है। नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने वार्ड पार्षद सुखराम देवड़ा, भारती राठोड़ ने यह सौगात दी।