फतेहपुर में SDO और JEE पर हुए हमले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों और संगठन पदाधिकारियों ने जांच से असंतुष्ट होने पर SPनूरपुर को ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की।XEN विद्युत विभाग विकास ठाकुर ने शुक्रवार4 बजे कहा कि ड्यूटी करते स्टाफ और अधिकारियों पर हमला बेहद शर्मनाक है।अगर आरोपियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई नहीं होती तो हम सब उग्र प्रदर्शन