शेरघाटी प्रखंड के ढाब चिड़ैया पंचायत में कुसली गांव की महिलाओं ने अपनी आवाज बुलंद की है। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि जीविका समूह से उनके नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि सीएम द्वारा संचालित यह योजना गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है, लेकिन यहाँ भेदभाव की वजह से असल लाभार्थी वंचित हो रहे हैं। कुशी गांव के सुषमा देवी, विना देवी,