सागर के तिली तिराहा पर गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे नाली निर्माण के दौरान जेसीबी से राजघाट पाइपलाइन फूट गई जिससे लगभग 10 फीट ऊंची पानी की धार बहने लगी। सड़क पर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। पाइपलाइन फूटने की सूचना निगम कर्मचारियों को दी गई जिसके बाद जल सप्लाई बंद की गई। हालांकि इस दौरान काफी देर तक यह पानी की धार उठती रही और बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद होता रहा।