पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले मैड़ क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की गई है। मारपीट में इसकी बाजू तथा टांगों पर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया। यहां दो दिन चले उपचार के बाद इसे घर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इसके बाजू तथा टांगों पर ज्यादा चोटें आई हैं। पीडि़त ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया है।