गोगरी प्रखंड अंतर्गत पीएम इंटर स्कूल शिरनिया में गुरुवार की शाम चार बजे तक एनसीसी कैडेट्स 17 बिहार बाटालियन सहरसा द्वारा प्राप्त वर्दी परिधान का वितरण किया गया। विद्यालय में उपस्थित 50 एनसीसी कैडेट्स के बीच वर्दी परिधान का वितरण किया गया। विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आराधना राय के द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स के बीच वर्दी परिधान का