धान की फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता के चलते किसान परेशान हैं। बीघापुर पीसीएस गोदाम में यूरिया पहुंचने से किसानों को थोड़ी राहत मिली। धान की फसल में यूरिया का छिड़काव के चलते किसान प्रत्येक गांव की सोसाइटी में दौड़ लगाने को मजबूर है पीसीएफ विभाग के गोदाम पर यूरिया आने की सूचना पर बुधवार सुबह 10 बजे किसान पहुंच गए । जिसके बाद किसानों को खाद वितरित की गयी ।