बुधवार को शाम साढे पांच बजे महेात्सव समिति के अध्यक्ष संजय सामंत की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड के मशहूर गायक बीके सामंत ने थल की बाजार आदि गाने गाकर धूम मचा दी। इधर बसंत सामंत और राकेश पनेरु ने भी उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कई गीत गाए। महोत्सव समिति अध्यक्ष ने बताया कि गौरा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।