राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आगामी 1 से 4 सितम्बर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिमनास्टिक में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका, ताइक्वांडो में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की बालक एवं बालिका और क्रिकेट में 19 वर्ष के बालक शामिल होंगे।