ज़िला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण संबंधित प्राप्त सुझावों और आपत्तियों तथा विद्यमान मतदान केंद्रों में आवश्यक संशोधनों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित उच्च शिक्षा तथा प्रारम्भिक शिक्षा और निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।