सिकटा प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। थोड़ी सी बारिश होते ही अस्पताल परिसर तालाब का रूप ले लेता है। नतीजतन इलाज कराने पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।बारिश के दौरान अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर ओपीडी तक पानी भर जाता है। इससे एंबुलेंस का आना-जाना बाधित हो जाता है।