मालथौन क्षेत्र के अटा ग्राम में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जारी है। कथा के सातवें दिवस रविवार को दोपहर 2 बजे से महाराज श्री ने कथा प्रारंभ की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न दिव्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।महाराज जी ने कथा में मायाबती रति प्रसंग, प्रद्युम्न जी का जन्म, सम्रासुर वध का वर्णन किया।