बिलासपुर जिले के मस्तूरी में अधिकांश जगह 4 दिन तक मानसून ब्रेक के बाद मंगलवार की शाम से लेकर देर रात तक रुक रुक कर बारिश होती रही। मंगलवार की शाम पांच बजते ही आसमान में काले बादल छा गए। शाम होते ही अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि सड़क पर देखते ही देखते पानी भर गया। इससे वातावरण में एक बार फिर नमी आ गई और गर्मी और उमस।