आज़ाद समाज पार्टी (कान्शीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सांसद भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी के निर्देश पर आज 25 अगस्त को 10:00 बजे आसपा मण्डल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी ने नजीबाबाद विधानसभा के गाँव लालपुर सोजिमल का दौरा किया। गाँव में गंगा नदी के कटान से लगभग 1000 बीघा किसानों की ज़मीन, फसलें और बाग़ नष्ट हो गए हैं, जिससे किसानों को भारी हानि हुई है।