सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अफीम तस्कर को मझवार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर रविवार दोपहर जेल भेज दिया हैव तस्कर के पास से लगभग 2.300 किग्रा अवैध अफीम बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्कर रौशन कुमार दांगी झारखंड राज्य का निवासी है। तस्कर इंस्टाग्राम के माध्यम से लोकेशन पर तस्करी को अंजाम देता था, इससे पहले दो बार यह काम कर चुका है।