कोरांव क्षेत्र के ओबरी जमुआ संपर्क मार्ग पर महीने भर से टूटी पुलिया हादसे को दावत दे रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी टूटी हुई पुलिया की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जो लगातार दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। क्षेत्रीय लोगों ने टूटी हुई पलिया की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।