लुहरगांव घाट में बरौल निवासी युवक रामबाबू अहिरवार सोमवार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर अपने घर पूजा की सामग्री लेकर चिरगांव से वापिस लौट रहा रहा था तभी वह जैसे ही लुहरगांव घाट पहुंचा तभी बीच सड़क पर बैठे अन्ना जानवर से वह टकरा कर नीचे गिर पड़ा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर एकजुट हुए ग्रामीणों ने डायल 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए गंभीर