पनकी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर में रविवार देर रात एक लोडर चालक ने घर के बाहर बंधी पालतू गाय को कुचल दिया। घटना में गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। महेंद्र पाल की गाय घर के बाहर बंधी थी। गाय को रविवार सुबह10 बजे क्रेन की मदद से लोडर में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित ने लोडर चालक के खिलाफ पनकी थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।