हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगोलपुरा गांव में बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरोप लगाया कि हाथी, गुलदार और बंदर जैसे जंगली जानवर उनकी फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं बल्कि उनके ऊपर जानलेवा हमला भी करने लगे हैं।