शहर के सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस स्कूल के पास कार के टक्कर से पैदल स्कूल जा रहा है छात्र 13 वर्षीय सूरज किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में उसके सिर में काफी चोट लगी इसके बाद सिसई रोड नदी टोली निवासी अजय उरांव उसे उसी कार से लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। जानकारी के मुताबिक छात्र संत इग्नासियुस स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता है।