कपासन में सूरज माली प्रकरण में 13 दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त ,RLP सुप्रीमो के नेतृत्व में प्रशासन के साथ सभी मांगों पर बनी सहमति । कपासन के भोपालखेड़ा निवासी सूरज माली के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा गत 15 सितम्बर को मारपीट कर पांव तोड़ देने के मामले में 13 दिन से चल रहा कपासन पांच बत्ती चौराहे पर धरना प्रदर्शन सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद समाप्त हुआ