पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान “गांव का झगड़ा गाँव में निपटाएं, कोर्ट-कचहरी हम क्यों जाएं” के तहत थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने वर्ष 2021 से चल रहे जमीनी विवाद को सफलतापूर्वक सुलझा लिया। ग्राम कबीरूबद्दीनपुर निवासी नरायन पुत्र बलई और श्यामराजी पत्नी साहबलाल के बीच चल रहे भूमि विवाद को चौपाल लगाकर समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया