पौडी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईटीसी गदेरे के समीप सड़क धसने के चलते वाहनों के आवागमन में असुविधा हो रही है। इसके साथ ही भू धंसाव के कारण इस मार्ग पर गाड़ियों के हिचकोले खाने से दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत एवं नगर उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह डेनियल ने एनएच की दुर्दशा पर नाराजगी जताई व सड़क सुधारीकरण की मांग उठाई।